लखनऊ, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पुनर्गठन और ऋण अवधि को 31 मार्च 2030 तक बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने ट्यूटर हैण्डल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ के संकल्प के सारथी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पुनर्गठन और ऋण अवधि को 31 मार्च 2030 तक बढ़ाने का निर्णय अभिनंदनीय है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाेस्ट कर लिखा कि कुल 7,332 करोड़ रुपए परिव्यय वाली इस पुनर्गठित योजना से 50 लाख नए लाभार्थियों सहित 1.15 करोड़ से अधिक रेहड़ी-पटरी व्यवसाय से जुड़े लाभार्थी आर्थिक-सामाजिक रूप से सशक्त होंगे। ‘स्वनिधि से समृद्धि, स्वरोजगार से सम्मान’ की भावना को साकार करते इस लोक-कल्याणकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!
(Udaipur Kiran) / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय
