WORLD

ओली सरकार के संसद में विश्वास मत नहीं लिए जाने संबंधी रिट पर कोर्ट ने सभी दस्तावेज मंगवाए

सुप्रीम कोर्ट

काठमांडू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरकार को समर्थन दे रहे और सरकार में सहभागी एक दल के द्वारा प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद संवैधानिक प्रावधानों के तहत 30 दिन के भीतर संसद में विश्वास का मत नहीं लेने संबंधी एक रिट पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इससे संबंधित सभी दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है।

सरकार में सहभागी नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के द्वारा ओली सरकार को दिए जा रहे समर्थन को वापस लेने के बाद 30 दिन के भीतर प्रधानमंत्री द्वारा संसद में विश्वास का मत नहीं लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की गई थी। हालांकि 45 दिन के बाद इस पार्टी के तरफ से स्पीकर देवराज घिमिरे को समर्थन जारी रखने का पत्र दुबारा दिया गया।

लेकिन नेपाल के संविधान में इस अवस्था में 30 दिन के भीतर ही प्रतिनिधि सभा में विश्वास का मत लेने का अनिवार्य प्रावधान है। इस रिट याचिका के संबंध में दस्तावेज जमा करने का आदेश देते हुए कोर्ट ने नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के द्वारा समर्थन वापस लेने, उनके मंत्री द्वारा इस्तीफा देने और दुबारा समर्थन देने संबंधी सभी दस्तावेज कोर्ट में जमा करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वीरेंद्र केसी द्वारा दायर रिट याचिका पर यह दूसरी सुनवाई थी। बुधवार को न्यायमूर्ति महेश शर्मा पौडेल और न्यायमूर्ति नृपद्वाज निरौला की पीठ ने संसद सचिवालय को निर्देश दिया कि वह नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के द्वारा स्पीकर को सौंप गए सभी पत्र जमा करने का निर्देश दिया है।

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भी निर्देश दिया है कि वह नागरिक उनमुक्ति पार्टी के भीतर वैधता और नेतृत्व विवाद के बारे में जो भी विवरण है उसे कोर्ट के जमा करे। याचिकाकर्ता का दावा है कि ओली सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय पार्टी की संसदीय दल की बैठक से किया गया है जबकि दुबारा समर्थन देने का पत्र पार्टी की अध्यक्ष रंजीता श्रेष्ठ के तरफ से बिना पार्टी की बैठक के ही दिया गया है।

अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि सरकार में नागरिक उन्मुक्ति पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री अरुण कुमार चौधरी का आधिकारिक इस्तीफा पत्र प्रस्तुत किया जाए। सरकार से समर्थन वापसी के साथ ही चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री के तरफ से उसे स्वीकृत नहीं किया गया है।

स्पीकर देवराज घिमिरे ने भी सरकार को दुबारा समर्थन देने वाले पार्टी के अध्यक्ष के तरफ से दिए गए पत्र पर कोई निर्णय नहीं लिया है। पार्टी अध्यक्ष रंजीता श्रेष्ठ ने संसदीय दल के नेता पद से लालवीर चौधरी को अपदस्थ कर खुद को संसदीय दल का नेता घोषित करते हुए ओली सरकार को दिए जा रहे समर्थन को जारी रखने का पत्र दिया था।

——————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top