
रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमर क्लब गणेश पूजा समिति, हिनू की ओर से आयोजित पूजा महोत्सव का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड सरकार के मंत्री राधा कृष्ण किशोर और अमर क्लब के मुख्य संरक्षक बिनय सिन्हा दीपू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
गणेश पूजा महोत्सव को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और आयोजन समिति ने भक्तों के लिए भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष रूपरेखा तैयार की है।
उद्घाटन के उपरांत भक्ति सागर ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तिमय गीतों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मौके पर मनिंदर सिंह, अशोक चौधरी, क्लब अध्यक्ष सोनू सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, आलोक श्रीवास्तव, पवन पासवान, शम्भू गुप्ता, विशाल आनंद सहित गौरव, प्रदीप, छोटू, डिब्बी, संजीव, भोला, शिवेश, अमृत, पपलि, विशाल, विष्णु, सुनील, नितेश, टेनि, संजय, आशीष, आकाश, अजय, अंकुर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
