HEADLINES

कॉलेजियम ने 9 हाई कोर्ट के 14 जजों का ट्रांसफर करने की अनुशंसा की

नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने नौ उच्च न्यायालय के चौदह जजों का ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है। 25 और 26 अगस्त को कॉलेजियम की हुई बैठक में इस आशय की अनुशंसा की गई।

कॉलेजियम ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के जस्टिस अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस संजय अग्रवाल को इलाहाबाद उच्च न्यायालय, मद्रास उच्च न्यायालय के जस्टिस जे निशा बानू को केरल उच्च न्यायालय, राजस्थान उच्च न्यायालय को जस्टिस निदेश मेहता और जस्टिस अवनीश झींगन को दिल्ली उच्च न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस अरुण मोंगा को राजस्थान उच्च न्यायालय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस संजय कुमार सिंह को पटना उच्च न्यायालय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल को कलकत्ता उच्च न्यायालय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस डी रमेश को आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय, गुजरात उच्च न्यायालय के जस्टिस मानवेन्द्र नाथ राय को आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय, गुजरात उच्च न्यायालय के जस्टिस संदीप नटवरलाल भट्ट को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, केरल उच्च न्यायालय के चंद्रशेखरन सुधा को दिल्ली उच्च न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस तारा विस्तारा गंजू को कर्नाटक उच्च न्यायालय और कलकत्ता उच्च न्यायालय के जस्टिस शुभेंदु सामंता को आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ट्रांसफर करने की अनुशंसा की गई है।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top