
—वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर हर-हर महादेव का गगनभेदी जयकारा
वाराणसी,27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मेरठ के बीच वाराणसी कैंट(जंक्शन )रेलवे स्टेशन से बुधवार को वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई। प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’,महापौर अशोक तिवारी,एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर हर—हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहा।
यह ट्रेन मेरठ से बुधवार सुबह 6.35 बजे वाराणसी के लिए और वाराणसी से सुबह 9.10 बजे ट्रेन नंबर 22489 मेरठ के लिए रवाना हो गई। पहले दिन चेयर कार में 58 फीसदी और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 45 फीसदी यात्री वाराणसी से मेरठ सिटी और अन्य स्टेशनों गए। रेलवे के अफसरों के अनुसार वाराणसी- मेरठ सिटी वंदेभारत पहले लखनऊ जंक्शन तक आती थी। इस गाड़ी को विस्तार देकर बुधवार से वाराणसी से चलाया गया। वंदेभारत 782.22 किलो मीटर की दूरी लगभग 11.50 घंटे में पूरी करेंगी। गाड़ी संख्या-22490 मेरठ सिटी-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 6.35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सुबह 8.35 बजे मुरादाबाद और 10.04 बजे बरेली पहुंचेगी। दोपहर 1.45 बजे लखनऊ जंक्शन पर आगमन होगा। शाम 3.53 बजे अयोध्या आएगी। और शाम 6.25 बजे तक वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 22489 वाराणसी-मेरठ सिटी वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 9.10 बजे रवाना होगी। पूर्वाह्न 11.40 बजे अयोध्या के बाद दोपहर 1.40 बजे लखनऊ आएगी। शाम 5.13 बजे बरेली स्टेशन पर आंशिक ठहराव होगा। फिर शाम 6.50 बजे मुरादाबाद से रात 9.05 मेरठ सिटी पहुंचेगी। ट्रेन के उद्घाटन के अवसर एडीआरएम बृजेश कुमार यादव, स्टेशन के निदेशक अर्पित गुप्ता सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
