जम्मू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । वृद्ध एवं अपंग गृह (ओल्ड एज होम), जम्मू की प्रबंध समिति की बैठक आज अध्यक्ष आई.डी. सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपाध्यक्ष एच.एस. मनहास, संयुक्त सचिव विजय गुप्ता, सदस्य सतपाल शर्मा, आर.सी. वैद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मानद सचिव डॉ. दिनेश गुप्ता ने माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि दस नए आजीवन सदस्य बनाए गए हैं। साथ ही, फिजियोथेरेपी इकाई को पुनः प्रारंभ करने और औषधालय सुविधा की स्थापना कार्य प्रगति पर है, जो 15 सितम्बर तक शुरू होने की संभावना है।
समिति ने जनरेटर सेट, दो लिफ्ट और इनमेट्स के लिए मोबिलिटी वैन की व्यवस्था से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया। इन पहलों की प्रक्रिया पहले से प्रारंभ हो चुकी है और प्रगति की जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी। इनमेट्स और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समिति ने वॉचमैन की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया। साथ ही दुकानदारों को लंबित किराया शीघ्र जमा करने के लिए नोटिस जारी करने पर भी सहमति बनी।
बैठक के दौरान इनमेट्स के साथ संवाद सत्र भी हुआ, जिसमें अनुशासन और आचार संहिता का पालन करने पर बल दिया गया। साथ ही गृह की सुविधाओं में सुधार हेतु उनके सक्रिय सहयोग का आह्वान किया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
