RAJASTHAN

इस वर्ष का राज्य स्तरीय रंगीला रत्न अवार्ड साइकिल धावक बसंती कुमावत को

इस वर्ष का राज्य स्तरीय रंगीला रत्न अवार्ड साइकिल धावक बसंती कुमावत को

बीकानेर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । इस वर्ष का राज्य स्तरीय रंगीला रत्न अवार्ड साइकिल धावक बसंती कुमावत को दिया जाएगा। कार्यक्रम खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार प्रातः 8 बजे नाल रोड स्थित गुरुदेव साइक्लिंग एकेडमीमें होगा।

रंगीला फाउंडेशन के सचिव एड. जुगल किशोर व्यास ने बताया कि खेल लेखक स्व. झंवरलाल व्यास रंगीला की स्मृति में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले अवार्ड के लिए इस बार बसंती का चयन किया गया है। बसंती ने एशियन साइक्लिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत को कांस्य पदक दिलाया। वहीं राष्ट्रीय स्तर की अनेक स्पर्धाओं में भाग लेने के साथ कई पदक जीते हैं। कार्यक्रम के दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के खेल तथा रंगीला के खेल लेखन क्षेत्र में योगदान पर चर्चा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top