HimachalPradesh

नाहन हिंदू आश्रम में स्थापित हुए गणपति महाराज, 29 अगस्त को विसर्जन,भजन संध्या का हो रहा है आयोजन

नाहन हिंदू आश्रम में स्थापित हुए गणपति महाराज

नाहन, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवयुवक मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी गणपति उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह गणपति उत्सव 11वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इसी कड़ी में बुधवार को हिंदू आश्रम नाहन में गणपति महाराज की भव्य मूर्ति विधि-विधान के साथ स्थापित की गई। इस अवसर पर नवयुवक मंडल के सदस्यों के साथ-साथ शहर के अनेक श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

नवयुवक मंडल नाहन के अध्यक्ष अमिल अग्रवाल ने जानकारी दी कि चार दिवसीय गणपति उत्सव का शुभारंभ बीते दिन गणपति महाराज की शोभायात्रा से हुआ था। वहीं आज मूर्ति स्थापना के बाद शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकार गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान करेंगे।

उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को नवयुवक मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 60 से 80 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर के बाद शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक बाहर से आमंत्रित कलाकार भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top