Uttar Pradesh

ग्वालियर बरौनी ट्रेन के शौचालय में मिला शव

फोटो

बाराबंकी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुधवार सुबह बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल उस समय बन गया जब ग्वालियर बरौनी ट्रेन स्टेशन पर आकर रुकी, तो उसके टॉयलेट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद रेलवे और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तथा शव को नीचे उतारकर आवश्यक लिखा पढ़ी की प्रक्रिया की।

सुबह लगभग 8:50 बजे ट्रेन संख्या 11124 बरौनी ग्वालियर मेल बुढ़वल स्टेशन पहुंची। इसी दौरान स्कॉट ड्यूटी पर मौजूद सिपाही सुग्रीव प्रसाद व कांस्टेबल संजीव यादव ने ट्रेन के जनरल कोच संख्या 2261 89 सी के पीछे के टॉयलेट का दरवाजा संदिग्ध हालत में बंद पाया। काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए। उसमें एक अज्ञात व्यक्ति अपनी शर्ट से दरवाजे के ऊपर बने कुंडी में फांसी लगाकर लटका हुआ था, उसके मुंह से खून नीचे गिरा था और सूख चुका था। उस व्यक्ति का एक पैर कमोड के अंदर जबकि दूसरा बाहर लटका हुआ था।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एस आई एफ पी सुनील कुमार और ए एस आई रामबाबू ने शव को यात्रियों की मदद से फंदे से उतार कर स्ट्रेचर पर रखवाया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा गया। जहां चिकित्सक ज्ञानेश्वर लाल श्रीवास्तव की देखरेख में जांच की गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

बुढ़वल स्टेशन प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की शर्ट के बने फंदे से लटका पाया गया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना की परिस्थितिया संदिग्ध है। इसलिए हर पहलू पर गहन जांच की जाएगी। वही इस घटना के बाद यात्रियों और स्टेशन पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top