Uttrakhand

जीएसटी एक्ट को लेकर व्यापारियों का संशय दूर किया जाए : भटेजा

जीएसटी अधिकारियों के साथ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की बैठक

हरिद्वार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।हरिद्वार डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन की देवपुरा स्थित होटल में आयोजित बैठक में जीएसटी अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि व्यापारी हमेशा सरकार और प्रशासन के साथ सहयोग करता है। समय पर सभी करों का भुगतान करने के बाद भी व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा उपभोक्ताओं को मिलावटी व नकली उत्पादों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाता है। उन्होंने कहा जीएसटी विभाग जांच के नाम पर व्यापारियों के माल को रोक लेता है। जिससे व्यापारियांं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भटेजा ने कहा कि अगले महीने सरकार नया जीएसटी एक्ट ला रही है। नए एक्ट को लेकर व्यापारी संशय में है। जिसे दूर किया जाना चाहिए।

जीएसटी जॉइंट कमिश्नर संजीव सोलंकी ने कहा कि किसी को भी नए जीएसटी एक्ट से डरने की जरूरत नही है। समय से कर देने वाले ओर सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने वाले व्यापारियों पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। सरकार व्यापारियों के लाभ के लिए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर सुनीता श्रीवास्तव, सीमा आर्य, प्रतिभा पंत, वंदना नौटियाल, उजमा परवीन, विनोद चंदेला, मोनिका पंत, रूपा टम्टा, लीलाधर नौटियाल, एसोसिएशन के महामंत्री संदीप वैष्णव, कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा, संजय खुराना, राजकुमार अरोड़ा, दीपक कंसल, इंद्रजीत, गौरव शर्मा, यश गोयल, मनीष बत्रा, राकेश कंसल, अतुल गोयल, ललित कुमार, रुपेश गोयल, कमलकांत चावला सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top