
रामगढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व पर्यूषण को लेकर जिले में भी समाज के लोगों ने भव्य तैयारी की है।
28 अगस्त से शुरू होने वाले इस पर्वराज को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के मेन रोड में स्थित जैन मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जैन धर्म के सभी पर्वो में पर्यूषण का अपना अलग महत्व है।
10 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों में जैन श्रद्धालु पाप, द्वेश और असत्य विचारों से दूर होकर आत्मशुद्धि एवं आत्म कल्याण के लिए प्रभु के प्रति अपनी भक्ति समर्पित करते हैं। बहुत से जैन श्रद्धालु इन 10 दिनों में विभिन्न प्रकार के व्रतों का अनुपालन कर त्याग और तपस्या का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
रामगढ़ जैन समाज के जिनालयों में पर्यूषण पर्व के भव्य आयोजन की तैयारी कार्यकारिणी समिति की ओर से की जा रही है। तैयारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव योगेश सेठी ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए ललितपुर से पंडित निवेश शास्त्री और सागर, मध्य प्रदेश से भजन गायक नीलेश जैन एवं उनके साथियों को आमंत्रित किया गया है।
10 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष राजेन्द्र चूड़ीवाल, दीपक जैन उर्फ गुड्डू जैन, ललित जैन, सौरभ जैन, राजेश चूड़ीवाल, देवेंद्र गंगवाल, राजू शेट्टी, पदम सेठी और सुनील छाबड़ा अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
