West Bengal

बेटे पर अपने पिता सहित पूरे परिवार पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, एक की मौत

crime

बर्दवान, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेटे पर अपने पिता सहित उनके पूरे परिवार पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने का आरोप लगा है। मंगलवार देर रात हुई इस घटना में कृष्णपद मिस्त्री (50), उनके बेटे बादल मिस्त्री (13) और बेटी सुमित्रा मिस्त्री (10) गंभीर रूप से घायल हो गए है। जबकि कृष्णपद की पत्नी संध्या मिस्त्री (42) को बचाया नहीं जा सका।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने घायल बरामद कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद खंडघोष थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपित बेटे बाबुल मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पूर्व बर्दवान के खंडघोष में उदयकृष्णपुर के पश्चिमपाड़ा में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, कृष्णपद की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर लिया था। उनकी पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी बहुत पहले हो चुकी थी। बादल और सुमित्रा उनकी दूसरी पत्नी के बच्चे है जबकि बाबुल कृष्णपद के घर के बगल में रहते है। कृष्णपद का अपने बेटे बाबुल के साथ संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। देर रात कृष्णपद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। कथित तौर पर लगभग तीन बजे बाबुल ने पहले कृष्णपद के घर का गेट बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद उसने घर में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मामले को देखा और आग बुझाई। बाद में घायलों को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया जहां कृष्णपद की पत्नी संध्या मिस्त्री को बचाया नहीं जा सका। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी। बुधवार सुबह पुलिस ने बाबुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top