Uttar Pradesh

विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई सभी उपाधियां डिजिलॉकर पर उपलब्ध

गोरखपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी-एच.डी. की उपाधियां प्रदान की गईं। समारोह के दौरान कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने औपचारिक रूप से सभी उपाधियों को डिजिलॉकर पर अपलोड किया।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि इस वर्ष सभी उपाधियां डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दी गई हैं, जिससे विद्यार्थियों को कहीं से भी अपनी डिग्री प्राप्त करने की डिजिटल सुविधा सुनिश्चित होगी।

स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियां

सत्र 2024-25 में कुल 73,887 उपाधियाँ प्रदान की गईं। इनमें विश्वविद्यालय स्तर पर 7,711 तथा संबद्ध महाविद्यालयों में 66,176 उपाधियाँ वितरित की गईं।

पी-एच.डी. उपाधियां : ऐतिहासिक उपलब्धि

विश्वविद्यालय ने इस वर्ष शोध क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कुल 301 शोधार्थियों को पी-एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इनमें कला संकाय के 117, विज्ञान संकाय के 99, वाणिज्य संकाय के 35, शिक्षा संकाय के 31, विधि संकाय के 11 और कृषि संकाय के 8 शोधार्थी शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे नई शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा और अनुसंधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top