
नैनीताल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ व आधुनिक बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल की पहल पर अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत परिक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सहित समस्त राजपत्रित अधिकारियों को विभिन्न विषयों पर अध्ययन कर प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है।
इस अवसर पर आईजी सुश्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि वह न केवल उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में बल्कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से भी आंकड़े और सूचनाएँ जुटाएँगे। यदि किसी राज्य या केंद्रीय स्तर पर किए गए नवाचारों का अध्ययन जरूरी होगा तो अधिकारी वहाँ जाकर उसे अपनी योजना में सम्मिलित करेंगे। अगस्त माह के अंत तक प्रगति की समीक्षा की जाएगी जबकि अक्टूबर माह के अंत तक विस्तृत कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण सभी अधिकारियों के समक्ष होगा। इसके बाद इन योजनाओं को एकीकृत कर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को भेजा जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत श्री कैंची धाम में सुगम यातायात व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराध नियंत्रण, सीमावर्ती क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान, दंगा नियंत्रण, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, आपदा राहत प्रबंधन, आतंकवाद पर अंकुश और नए आपराधिक कानूनों पर प्रशिक्षण जैसे 22 प्रमुख विषयों पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सुश्री अग्रवाल ने कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग में नवाचार लाना, अपराधों पर अंकुश लगाना और जनविश्वास को नई ऊँचाई तक पहुँचाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह अभियान पुलिस व्यवस्था के हर स्तर पर सुधार और सुदृढ़ीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
