Uttrakhand

बाइक से स्कूल जा रहे छात्र की नदी में गिरने से मौत

पौड़ी गढ़वाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना थलीसैंण में बाइक से स्कूल जा रहे युवक की पूर्वी नयार में नदी में गिरने से मौत हो गई। युवक बाइक के पीछे बैठा था। बाइक के फैराफिट में टकराने से पीछे बैठा युवक पूर्वी नयार में गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक का रेस्क्यू किया।

थलीसैंण के थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि बुधवार को 16 साल का सूरज सिंह बिष्ट पुत्र पाल सिंह बिष्ट निवासी डांडा गवीन कक्षा 11 बाइक से स्कूल जा रहा था उसके पीछे आर्यन वर्धन उम्र 14 वर्ष पुत्र जीतेंद्र कुमार निवासी रीठा धार कक्षा 9 बैठा था। दोनों इंटर कॉलेज स्यूंसी वेदीखाल रोड की ओर से जा रहे थे, तभी बैजरो पुल में पैराफिट से बाइक टकरा गई। वाहन टकराने से पीछे बैठा आर्यन वर्धन नयार नदी में गिर गया। नदी में बहने व चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top