दरभंगा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहेड़ा थाना क्षेत्र के मलिया चौक स्थित कचहरी के सामने मंगलवार को एसएच-56 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
जमालपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी संतों राय की 21 वर्षीय पुत्री रूबीता कुमारी, बेनीपुर डिग्री कॉलेज से परीक्षा देकर अपने भाई के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान सुपौल-कुशेश्वरस्थान की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद छात्रा गिर गयी और ट्रक की चपेट में आ गयी। हादसे में मौके पर ही रूबीता की मौत हो गई।
घटना के बाद छात्रा के भाई ने साहस का परिचय देते हुए ट्रक का पीछा किया और उसे बेनीपुर भरत चौक के पास पकड़ लिया। सूचना पाकर बहेड़ा थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक है, वहीं लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
