Bihar

नालंदा जिले में बाढ कटाव से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग ने की त्वरित कार्रवाई

बाढ़ विभीषिका पर कार्रवाई करते अधिकारी

नालंदा,बिहारशरीफ 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले में गत दिनों हुई भारी वर्षा और नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से नालंदा जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ एवं कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।उन तटबंधों पर क्षरण और रिसाव की समस्या को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने संवेदनशील स्थलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराकर उन्हें सुरक्षित कर लिया गया है।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम ग्राम अमावाँ में अमावाछिलका के पास कुम्भरी नदी के दाहिने जमींदारी बाँध पर लगभग 15 मीटर स्लोप क्षरण को नियंत्रित किया गया। वहीं दूसरी ओर ग्राम देसना में रेल लाइन के पास जिराईन नदी के बाएँ जमींदारी बाँध पर 8 मीटर क्षरण की मरम्मती कर स्थल को सुरक्षित किया गया है। साथ हीं ग्राम अन्दी के पास जिराईन नदी के बाएँ जमींदारी बाँध में स्थित दो एएफएस को बंद करने हेतु त्वरित कार्य किया गया है।

बिन्द प्रखंड क्षेत्र के ग्राम उतरथु में डुमरिया पुल के पास जिराईन नदी के बाएँ जमींदारी बाँध पर 8 मीटर स्लोप क्षरण को नियंत्रित किया गया है। साथ ही साथ ग्राम छतरपुर में चौरा पर कुम्भरी नदी के दाहिने बाँध पर 4 मीटर स्लाइड हुए स्लोप की मरम्मती,ग्राम जैतीपुर के पास कुम्भरी नदी के बाएँ जमींदारी बाँध पर हो रहे रिसाव को रोकने के लिए बाढ़ संघर्षात्मक कार्य जारी है।इन त्वरित प्रयासों से स्थानीय ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। मुख्य अभियंता ने बताया कि विभागीय अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और प्रत्येक संवेदनशील स्थान पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top