West Bengal

जम्मू-कश्मीर हादसा : ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त

ममता बनर्जी ने बीजेपी को दी चुनौती

कोलकाता, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर आए भूस्खलन में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने गहरा शोक प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार अपराह्न एक संदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदा (वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन) ने हमें बहुत चिंतित कर दिया है। मृतकों की संख्या बढ़ने से मन व्यथित है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं। मां वैष्णो देवी उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें। प्रभावित और फंसे हुए सभी लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं।

इसी तरह, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुए इस भूस्खलन ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और सभी प्रभावितों व फंसे हुए लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं। मां वैष्णो देवी इस कठिन घड़ी में सभी को शक्ति और संबल प्रदान करें।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राहत व बचाव कार्य जारी है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top