HimachalPradesh

मंडी दर्शन ऐप: मंडी की ऐतिहािसक, सांस्कृतिक धरोहरों को मिलेगी वैश्विक पहचान

मंडी दर्शन ऐप लांच करते हुए महापौर वीरेंद्र भट्ट और एसपीयू के छात्रों की टीम।

मंडी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल की सांस्कृतिक नगरी छोटीकाशी के नाम से मशहूर मंडी की पहचान अब देश-विदेश में होने वाली। नगर निगम मंडी की ओर से सरदार पटेल के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों की टीम के सहयोग से मंडी दर्शन के नाम से ऐप लांच की है। नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा द्वारा श्रीगणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मंडी दर्शन ऐप का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर महापौर वीरेंद्र भटट शर्मा ने कहा कि मंडी दर्शन ऐप का उद्देश्य मंडी नगर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को डिजिटल माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचाना है। यह ऐप विशेष रूप से पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी शहर की जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध कराने हेतु विकसित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 360 डिग्री वर्चुअल टूल द्वारा प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी, इस ऐप में इंटरैक्टिव मोड बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और रोचक अनुभव मिल सके। इसके आलावा बाजार और पार्किंग की जानकारी स्थानीय सुविधा के लिए सहज नक्शे, कस्टम मैप फीचर, यूजर-फ्रेंडली नेविगेशन और लोकेशन गाइडेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सार्वजनिक शौचालयों की लोकेशन को भी ऐप में जोड़ा जाएगा ताकि नागरिाकों और पर्यटकों को अधिक सुविधा मिल सके। इस ऐप के माध्यम से जनता व पर्यटक नगर निगम के क्षेत्राधिकार में होने वाले त्यौहारों, कार्यक्रमों की जानकारी भी प्राप्त कर सकेगें। इस ऐप को सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के होनहार छात्रों साहिल वत्सी, आशिष शर्मा, मोहित ठाकुर, सौरभ राणा और भरत प्रकाश द्वारा डिजाइन व विकसित किया गया है, जो तकनीकी नवाचार और सामाजिक सरोकार का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।

इस अवसर पर पार्षद अलकनंदा हांडा, नेहा कुमारी, निर्मल वर्मा, यशकांत कश्यप, नितिन भाटिया, संजय कुमार के अलावा गैर सरकारी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।

—————

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top