HEADLINES

वडोदरा में गणेश मूर्ति पर अंडे फेंकने की घटना, दो आरोपित और नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग

अंडे फेंकने वालों को कानून का एहसास कराती पुलिस

वडोदरा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुजरात के वडोदरा के पानीगेट क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश मूर्ति पर अंडे फेंकने की घटना ने भक्तों में आक्रोश पैदा कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपिताें सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना का पुनरावलोकन किया और शहर में सतर्कता बढ़ा दी।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, पानीगेट क्षेत्र में प्रतिवर्ष गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन होता है, जिसमें भक्त गणेश मूर्ति की स्थापना और पूजा-अर्चना करते हैं। मंगलवार को मांजलपुर निर्मल पार्क सोसाइटी के चंद्रसिंह चौहान सहित 20 सदस्यों का समूह दोपहर 2:45 बजे पानीगेट मदार मार्केट में मूर्ति लेकर पहुंचा। तभी सूफियान मंसूरी, शाहनवाज कुरैशी और एक नाबालिग ने मूर्ति और समूह पर पांच अंडे फेंके, जिसमें एक अंडा मूर्ति के हाथ पर लगा। इस कृत्य से भक्तों में रोष फैल गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।

पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपियों की हरकतें स्पष्ट दिखीं। इसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने तीनों को गिरफ्तार किया। बुधवार को पानीगेट में भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच घटना का पुनरावलोकन किया गया, जिसमें आरोपित माफी मांगते नजर आए। आरोपिताें ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शरारत में यह कृत्य किया।

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले कृत्य किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। शहर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ क़ानूनी सख्त कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

इस घटना के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सतर्कता के तौर पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। वडोदरा शहर की जनता से भी अनुरोध किया गया है कि शांति बनाए रखें और कानून-व्यवस्था में सहयोग दें।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top