नालंदा,बिहारशरीफ 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतलूपुर गांव में बुधवार की दोपहर को नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने-अपने नाना के घर आए हुए थे।
मृत बच्चों की पहचान गौरव कुमार (12) जो अपने नाना झुनीराम के यहां कुतलूपुर आया हुआ था, एवं सोहन कुमार (13) के रूप में की गई है जो अपने नाना सिया शरण मिस्त्री के यहां कुतलूपुर आया हुआ था। घटनाक्रम कि जानकारी में बताया गया है कि दोनों बच्चे अन्य साथियों के साथ खेलते हुए करनाकथान खंधा के पैन में स्नान करने लगे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी डूबकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बेन थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को लेकर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई में जुट गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
