Uttar Pradesh

वाराणसी की नवचयनित मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र  वितरण कार्यक्रम

नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिले

मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

वाराणसी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित मुख्य सेविका परीक्षा-2022 में चयनित 2425 अभ्यर्थियों को बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में जनपद वाराणसी से चयनित 57 में से 56 मुख्य सेविकाओं को सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपे गए। एक अभ्यर्थी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सका। समारोह में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से हो रहे मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण भी देखा और सुना गया।

नियुक्ति से पूर्व, निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पुलिस सत्यापन पूर्ण कर लिया गया था।

नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने पारदर्शी एवं निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी.के. सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अन्य अधिकारीगण एवं चयनित अभ्यर्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top