
सिलीगुड़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । ट्रेन की चपेट में आने से एक गृहिणी की मौत हो गई। घटना बुधवार खोरीबाड़ी के अधिकारी रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में हुई है। मृतका का नाम चायना दास (40) है। मृतका अधिकारी स्टेशन संलग्न बारासात भीटा इलाके की रहने वाली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृहिणी रेलवे लाइन पर बकरी को चरा रही है। तभी कटिहार से सिलीगुड़ी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस तेज गति से आ रही थी। ट्रेन को आते देख गृहिणी बकरी को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से गृहिणी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाना और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) भेज दिया। घटना की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
