HEADLINES

केंद्र ने दी राष्ट्रमंडल खेल-2030 के लिए बोली प्रस्तुत करने की मंजूरी

नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत 2030 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पाने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगा। यह दावेदारी इन खेलों को अहमदाबाद में आयोजित करने के लिए होगी। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रमंडल खेल-2030 (सीडब्ल्यूजी-2030) के लिए बोली प्रस्तुत करने के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के प्रस्ताव को आज मंज़ूरी दी। मंजूरी संबंधित मंत्रालयों, विभागों और प्राधिकरणों से आवश्यक गारंटियों के साथ मेज़बान सहयोग समझौते (एचसीए) पर हस्ताक्षर करने और बोली स्वीकार होने की स्थिति में गुजरात सरकार को आवश्यक अनुदान सहायता स्वीकृत करने से भी जुड़ी है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अहमदाबाद आयोजन के लिए एक आदर्श मेज़बान शहर साबित होगा। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फ़ाइनल की सफलतापूर्वक मेज़बानी करके अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है। यहां विश्व स्तरीय स्टेडियम अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं और एक जोशीली खेल संस्कृति उपलब्ध है।

इसमें कहा गया है कि ऐसे विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित आयोजन की मेज़बानी से राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बल मिलेगा। यह एथलीटों की एक नई पीढ़ी को खेलों को एक करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और सभी स्तरों पर खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा। इसके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों के एथलीट भाग लेंगे। इसमें बड़ी संख्या में एथलीट, कोच, तकनीकी अधिकारी, पर्यटक, मीडियाकर्मी आदि शामिल होंगे जो खेलों के दौरान भारत आएंगे, जिससे स्थानीय व्यवसायों को लाभ होगा और राजस्व में वृद्धि होगी।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top