Uttar Pradesh

जालौन में नव चयनित 13 मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र

नियुक्त पत्र प्राप्त करती सेविका

उरई, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं को बुधवार को राज्य भर में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में नव चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र देकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद जालौन के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया।

जनपद जालौन से नव चयनित 13 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान तथा कालपी विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से वितरित किए।

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने नव चयनित मुख्य सेविकाओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर युवाओं के सपनों को पंख दिए हैं। माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि जनपद की तीनों तहसीलों से चयनित 13 मुख्य सेविकाओं को प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि नई सेविकाएं समर्पण व निष्ठा के साथ कार्य करेंगी।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान कहा कि नव चयनित सेविकाएं ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए विभाग की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाएं। मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि चयनित सभी मुख्य सेविकाएं योग्य और निपुण हैं, और उनसे अपेक्षा है कि जहां भी तैनाती होगी वहां उत्कृष्ट कार्य करेंगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार अवस्थी ने बताया कि सभी चयनित सेविकाओं का मेडिकल फिटनेस और पुलिस वेरीफिकेशन पूर्ण हो चुका है। जल्द ही विभागीय पोर्टल पर इनकी तैनाती की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नीरज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, डीटीओ, सभी सीडीपीओ, मुख्य सेविकाएं एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top