Uttrakhand

आरएसएस व विहिप ने प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

थराली के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए आरएसएस।

गोपेश्वर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । आरएसएस के स्वयं सेवकों ने चमोली जिले के थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।

थराली क्षेत्र में 22 अगस्त की मध्यरात्रि को बादल फटने की घटना से आए जलजले के कारण सगवाडा, चेपडों, थराली, राड़ीबगड आदि स्थानों पर भारी नुकसान हुआ था। जिसमें कई लोगों के घर, मकान, दुकान तबाह हो गए थे। क्षेत्र के कई लोग सड़क पर आ गए थे। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से प्रभावितों को राहत शिविरों में रखा गया है।

आपदा के कारण कई परिवारों के सामने खाने-पीने, रहने का संकट पैदा हो गया है। इस घड़ी में प्रभावितों को कुछ राहत पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने थराली पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचने के लिए उन्हें राशन, बर्तन, कंबल आदि का वितरण किया ताकि फोरी तौर पर उन्हें राहत मिल सके।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक राजेंद्र भंडारी, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने बताया कि थराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद आरएसएस के सह जिला कार्यवाह भरत सिंह दानू के नेतृत्व में एक टीम आपदा के दूसरे दिन ही क्षेत्र में पहुंच गई थी। टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावितों की सूची तैयार कर प्रभावितों को राहत देने के लिए सामग्री भेजने की योजना बनाई गई। सड़क अवरूद्ध होने के चलते सड़क खुलने पर राहत सामग्री को प्रभावितों तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के थराली बाजार, चेपडों, राडीबगडद्व केदारबगड, तहसील परिसर के आसपास, कुलसारी आदि स्थानों पर प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की गई।

बताया कि अभी भी स्वयं सेवक क्षेत्र में रहकर प्रभावितों की सहायता में जुटे हुए है और आगे भी जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रताप लूथर, जिला प्रचारक पीयूष, जिला कार्यवाह विश्व भट्ट, मुरलीधर चंदोला, भगवती प्रसाद बेंजवाल, भीम सिंह, संदीप जयप्रकाश आदि प्रभावितों को राहत पहुंचाने में जुटे हुए है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top