
सोनीपत, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने ऊंचे ब्याज पर कर्ज देकर लोगों का शोषण करने
वाले सूदखोरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए गोहाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस
दौरान पुलिस ने अहम दस्तावेज जब्त कर मामले दर्ज किए हैं।
सोनीपत पुलिस ने गोहाना क्षेत्र में सूदखोरों पर
बड़ा शिकंजा कसते हुए 22 ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस की 15 विशेष टीमों ने एक साथ छापेमारी
कर परनोट, रजिस्ट्रीयां, ब्लैंक चेक, डायरी और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए। पुलिस ने
इन मामलों में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुरू
किए गए इस अभियान का मकसद उन सूदखोरों पर रोक लगाना है जो गरीब और जरूरतमंद लोगों को
ऊंचे ब्याज पर कर्ज देकर फंसाते हैं। अक्सर यह देखा गया है कि जब पीड़ित समय पर कर्ज
चुकाने में असमर्थ होते हैं तो उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता
है। कई मामलों में तो हालात से टूटकर लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं।
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने बुधवार को बताया कि जिले
में ऐसे किसी भी अवैध काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार
कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। जिलेभर में निगरानी रखने के लिए
विशेष टीमें गठित की गई हैं जो लगातार सूदखोरों की पहचान कर उनके खिलाफ सबूत जुटाएंगी।
गोहाना की छापेमारी इसी अभियान का हिस्सा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
