Haryana

हिसार : केएल आर्य डीएवी के विद्यार्थियों दिव्या शर्मा और माधव ने लहराया परचम

केएल आर्य डीएवी स्कूल का छात्र माधव व दिव्या शर्मा अपने मैडलों के साथ।

हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसजीएफआई द्वारा महावीर स्टेडियम में आयोजित 58वीं

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत केएल आर्य डीएवी स्कूल के कक्षा 12वीं के

छात्र माधव ने अंडर-19 वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए स्कूल

एवं माता-पिता को गौरवान्वित किया। माधव का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हो गया

है, जहां वह एक बार फिर से अपना दमखम दिखने के लिए उत्साहित है।

इसी प्रकार हांसी में आयोजित सीबीएसई

नॉर्थ जोन-।। चैंपियनशिप में कक्षा सातवीं की छात्रा दिव्या शर्मा ने डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता

में अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया और अपनी प्रतिभा का

परचम लहराया। दिव्या शर्मा ने ही अंडर-14 शॉट पुट प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त

करके विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। दिव्या का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता

में हो गया है, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने बुधवार काे विजेता छात्रों को उनकी इस

अप्रतिम सफलता पर बधाई देते हुए जीवन में सदैव सफल होने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने

कहा कि खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top