
हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गौ सेवक सत्य काम आर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार
द्वारा अनेकों बार पशु मुक्त महाअभियान चलाया गया। पूर्व में एडीजीपी श्रीकांत जाधव
ने कई बार वार्निंग दी, अब जिला उपायुक्त वार्निंग दे रहे हैं। विगत दिवस 15 गौवंश
को महाअभियान के तहत पकड़ा गया।
सत्य काम आर्य ने बुधवार काे कहा कि पहले हमारे पास एक पुरानी छोटी गाड़ी थी तब 130 पशु
एक दिन में पकड़े गए थे। अब हमारे पास तीन बड़ी गाडिय़ां हैं व महअभियान के तहत 15 पशु
पकड़े जाते हैं। यह सिस्टम अकेले सरकारी कर्मचारियों के सहारे कामयाब नहीं हो सकता।
जब तक समाजसेवियों को आगे नहीं लाया जाएगा, अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो सकेगा। इसलिये
नगर निगम की टीम समाजसेवियों का सहयोग लेकर आगे बढऩा चाहिये। ऐसा करने से परिणाम सौ
प्रतिशत सामने आएगा।
पहले एसपी पद पर होते हुए श्रीकांत जाधव ने समाजसेवियों को आगे करके यह अभियान
चलाया था, जो काफी हद तक कामयाब रहा था। इसके उपरांत सरकार समाजसेवियों के बिना अभियान
चलाती रही, जिसका रिजल्ट ज्यादा असरदायक दिखाई नहीं दिया। जिला प्रशासन व सरकार को
इस पर विचार करना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
