
सोनीपत, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने सोनीपत के राई
स्थित एसओएस यूथ होम व बाल ग्राम का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों के अधिकारों
और उनके संरक्षण से जुड़े विषयों पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया।
सोनीपत के राई क्षेत्र में हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग
के सदस्य मीना कुमारी और मांगे राम ने एसओएस यूथ होम व बाल ग्राम का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर आयोग के प्रतिनिधियों ने बच्चों को जेजे एक्ट के तहत उनके अधिकारों की जानकारी
दी। साथ ही गृह माताओं को दिशा-निर्देश दिए गए कि बच्चों की देखभाल और संरक्षण कैसे
संवेदनशीलता के साथ किया जा सकता है।
निरीक्षण के समय जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. रितु गिल, बाल
कल्याण समिति की अध्यक्ष अनिता शर्मा, सदस्य पूनम शर्मा और बबीता पालीवाल सहित सामाजिक
कार्यकर्ता उपासना मौजूद रहीं। आयोग के सदस्यों ने बच्चों को सुरक्षित माहौल में पाला-पोसने
की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जेजे एक्ट के प्रावधान बच्चों की सुरक्षा और
सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं। बाल ग्राम राई में बच्चों को दी
जा रही सुविधाओं का भी आयोग ने बारीकी से अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव दिए। मीना कुमारी
और मांगे राम ने स्पष्ट कहा कि बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना और उनके अधिकारों की
रक्षा करना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
