
राजगढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार की रात सारंगपुर थाना क्षेत्र में किठोर रोड़ स्थित रानी रुपमती मकबरा के समीप पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक चालक 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात सारंगपुर-किठोर रोड़ पर रानी रुपमती मकबरा के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 30 वर्षीय ईश्वरसिंह पुत्र कैलाशचंद मालवीय निवासी पिपलौदा थाना सुनेरा जिला शाजापुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है बाइक चालक सांरगपुर से अपने गांव तरफ जा रहा था तभी रानी रुपमति मकबरा के समीप हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
