
हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । झीलों की नगरी उदयपुर में मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय
एवं ऑकल्ट बिलिवर अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष शोध
संगोष्ठी का आयोजन स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय
की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा व कल्ला वैदिक विश्वविद्यालय निंबाहेड़ा के कुलपति
प्रो. महेश दीक्षित रहे तथा अध्यक्षता मोनिका हरिरमानी अहमदाबाद ने की।
इस महासम्मेलन में हिसार हरियाणा से दिव्या वैदिक ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष
अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री मुख्य वक्ता शोधार्थी के रूप में
आमंत्रित किया गया। अपने संबोधन में डॉ. बलजीत शास्त्री ने बुधवार काे अपने शोध पत्रों पर वाचन किया। डॉ.
बलजीत शास्त्री को उनके ज्योतिष शोधपत्रों के आधार और पत्र वाचन के आधार पर उन्हें
‘ज्योतिष शोधपरक अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका मुख्य सचिव आचार्या मोनिका हरिरमानी
ने यूनिवर्सिटी में आए सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
इस सम्मेलन में संयोजक संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा, डॉ. मुरलीधर
पालीवाल, समन्वयक डॉ. जी.एल. पाटीदार, प्रो. गीतू रक्षा भोपाल, आचार्या रजनी अजमेर,
आचार्या उमा अहमदाबाद, एस्ट्रो सुनीता बंगलौर, आचार्य दीपक कसेरा नलखेड़ा, आचार्य प्रकाश
शास्त्री इन्दौर, डॉ. देवीकरण केरल, एडवोकेट एस्ट्रो सुनील त्रिपाठी उदयपुर, नरेंद्र
शास्त्री नागदा मध्य प्रदेश, एस्ट्रो कन्हैया लाल जयपुर, पं. विजय पाठक उत्तराखंड सहित
देशभर से अनेक ज्योतिषाचार्यों ने हिस्सा लिया। मंच संचालन महान राज ज्योतिषी डॉ. रवि
शर्मा जयपुर ने किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
