
नारनाैल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल शहर में बुधवार से ‘हरियाणा स्वच्छता अभियान 2025’ का आगाज हुआ। नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, एसडीएम अनिरुद्ध यादव तथा डीएमसी रणवीर सिंह की देखरेख में बुधवार को नारनौल शहर में दिनभर स्वच्छता अभियान चला। इसके साथ ही लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली।
‘मेरा शहर-मेरी ज़िम्मेदारी’ के नारों के साथ आमजन ने भी झाडू उठाकर अभियान को गति दी। नगर परिषद में सुबह से ही विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन तथा कर्मचारी जुटने शुरू हो गए थे। इससे पहले उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक लेकर इस अभियान को जोर.शोर से करने का आह्वान किया था।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि एक नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सभी सरकारी व निजी भवनों, पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की सफेदी एवं रंगाई पुताई की जाएगी। इसी तरह सड़कों, नालियों, बर्मों, गड्ढों, स्ट्रीट लाइटों, सुरक्षा संकेतों आदि की मरम्मत तथा गोल चक्करों और केंद्रीय किनारों का सौंदर्यकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कॉलोनियों, बाजारों, स्कूलों, सड़क के किनारे और पार्कों में वृक्षारोपण अभियान चलेगा। पार्कों सौंदर्यकरण और रखरखाव होगा। वहीं आवारा पशुओं को हटाना और सार्वजनिक स्वच्छता अभियान चलेगा। इस मौके पर नगर परिषद की एक्सईएन मोनिका शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान वैध किशन वशिष्ठ, महासचिव सुरेंद्र चौधरी, शहरी प्रधान संजय गर्ग तथा सरोज बाला के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
