Assam

जेंगनी और बलिकटीया क्षेत्र में अतिक्रमणराेधी अभियान समाप्त

नगांव (असम), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगांव जिला के धिंग राजस्व चक्र अंतर्गत जेंगनी और बलिकटीया क्षेत्र में चलाए जाने वाले अतिक्रमणराेधी अभियान को नगांव जिला प्रशासन की तरफ से समाप्त घोषित किया गया है।

धिंग राजस्व चक्र के चक्र अधिकारी सौभाग्य कुमार दास ने बताया कि, पहले ही जिला आयुक्त के निर्देश का पालन कर 100 प्रतिशत भूमि को खुद-ब-खुद बेदखल करने वालों ने छोड़कर अन्य स्थान की ओर जा रहे हैं। इसके परिप्रेक्ष्य में पहले ही बेदखल मुक्त होने की जानकारी चक्र अधिकारी सौभाग्य कुमार दास ने दी है।

उल्लेखनीय है कि, लगभग 30 बीघा भूमि पर लगभग 50 परिवार और 100 दुकानें चलाई जा रही थीं। जिसे लोगों ने खाली कर दिया है। जिसके चलते अतिक्रमण अभियान को प्रशासन ने संपन्न होने की घोषणा की है——————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top