नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9:53 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली एक ट्रक ने महिला काे कुचल दिया है।पुलिस टीम जब मौके पर लाल चौक, ओखला पहुंची तो वहां एक महिला नंजोत कौर बेहोशी की हालत में मिली। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपित चालक की तलाश में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
