
जम्मू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक दिन के निलंबन के बाद बुधवार को जम्मू से ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं। छह ट्रेनें अपने गंतव्यों के लिए रवाना होंगी। मंगलवार रात जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 22 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की थी, जबकि क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण 27 ट्रेनों को संभाग के विभिन्न स्टेशनों पर बीच में ही रोक दिया गया था।
जम्मू संभाग के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जम्मू से ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। बहाल की गई छह ट्रेनों में तीन वे ट्रेनें शामिल हैं, जिन्हें पहले रद्द कर दिया गया था और तीन वे ट्रेनें हैं, जिन्हें विभिन्न स्टेशनों पर बीच में ही रोक दिया गया था। जम्मू से रवाना होने वाली ट्रेनें जम्मू तवी-कामाख्या एक्सप्रेस, जम्मू-संबलपुर, जम्मू-अंबेडकर नगर, जम्मू-वाराणसी, जम्मू-बांद्रा और जम्मू-छपरा हैं।
मंगलवार को उत्तर रेलवे ने कटरा, उधमपुर और जम्मू आने-जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। बाद में जम्मू संभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने पुष्टि की कि मंगलवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि 27 को बीच में ही रोक दिया गया। रद्द की गई 22 ट्रेनों में से नौ कटरा (वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर) से और एक जम्मू से थी। बाकी कटरा, जम्मू और उधमपुर आने वाली ट्रेनें थीं। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि कटरा-श्रीनगर खंड पर रेल यातायात जारी रहा।
जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से दशकों में सबसे भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़, भूस्खलन, क्षतिग्रस्त पुल और सड़कें, और आवासीय एवं कृषि क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जम्मू शहर में 38 घंटे से भी कम समय में 380 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।—————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
