मालदा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे लाइन के किनारे एक लाल कपड़ा में कुछ लिपटा हुआ शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक लाल कपड़ा में कुछ लिपटा हुआ पड़ा देख स्थानीय लोगों को शक हुआ। वे आगे बढ़े तो देखा कपड़े के चारों ओर मक्खियां भिनभिना रही है। कपड़ा हटाया गया तो एक नवजात शिशु का शव पाया गया। उक्त इलाके में न केवल मेडिकल कॉलेज, बल्कि उस इलाके में कई नर्सिंग होम भी है। नवजात शिशु के शव की बरामदगी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे है।
स्थानीय निवासी अभिराम सूत्रधर ने बताया कि, मैं रेलवे लाइन के किनारे से जा रहा था। अचानक मेरी नजर एक लाल कपड़े पर पड़ी। इसके बाद मैंने आसपास के लोगों को बुलाया। जैसे ही मैंने कपड़े हटाए मुझे एक नवजात शिशु दिखाई दिया। उनका दावा है कि शव एक बच्चे का है। उन्हें शक है कि नवजात के मौत के बाद यहां फेंका गया है।
स्थानीय निवासी दुर्गा पाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बच्चे की मौत के बाद शव को यहां फेंका गया है। लेकिन कोई इस तरह शव कैसे फेंक सकता है? इधर, सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
