Haryana

फरीदाबाद में शराब कारोबारी पर दोस्त ने की फायरिंग

-कारोबारी काे तीन गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल फरीदाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-70 स्थित केएलजे सोसाइटी के सामने शराब कारोबारी को उसके ही दोस्त ने गोली मार दी। फायरिंग में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। कारोबारी को घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीपीटीपी थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश में जुट गई है। वहीं मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम को भी लगाया गया है। बीपीटीपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-10 में रहने वाले सुरेश का शराब का कारोबार है। चार दिन पहले सुरेश केएलजे सोसाइटी में रहने वाले दोस्त सोनू और उसकी पत्नी दुर्गेश के साथ मनाली घूमने गया था। सोनू शराब कारोबारी सुरेश की सिक्योरिटी का भी काम करता है। इस दौरान सुरेश के गांव जुन्हैड़ा में रहने वाले दूसरे दोस्त विनोद कौशिक की पत्नी मेघा भी इनके साथ थी। मेघा अक्सर सुरेश के साथ घूमने चली जाती थी। जिसको लेकर मेघा और विनोद के बीच विवाद चल रहा था। बताया गया है कि इसके चलते विनोद शराब कारोबारी सुरेश से रंजिश रखने लगा था। सुरेश और विनोद का इस बात को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था । मंगलवार रात करीब दो बजे मनाली से आते हुए सुरेश दोस्त सोनू और उसकी पत्नी को केएलजे सोसाइटी में छोड़ने गया। वहीं पर विनोद अपने दो साथियों के साथ कार में सवार होकर आया और सुरेश पर फायरिंग कर दी। सुरेश की छाती में तीन गोली लगी। इसके बाद मेघा ने हल्ला मचाया तो आसपास के मकानों में रहने वाले लोग एकत्र हो गए, तो विनोद फरार हो गया। मौके पर पहुंची डायल 112 ने सुरेश को पास में स्थित अमृता अस्पताल में भर्ती कराया। बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद ने बताया कि विनोद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी है।

—-

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top