
-भगवान श्री गणेश के अखंड जलाभिषेक का हुआ समापन
धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंगल कामना को लेकर मन मंदिर चौक स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश का 26 अगस्त से 24 घंटे का अखंड जलाभिषेक किया जा रहा था। जिसका समापन आज बुधवार 27 अगस्त की सुबह छह बजे हुआ। श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से भगवान श्री गणेश को जल अर्पित कर मंगल कामना की। अखंड जलाभिषेक के बाद मंदिर परिसर में हवन पूजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति दी। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित पं. होमनप्रसाद शास्त्री, पं. कामेश्वर पाण्डेय, पं. श्रीकांत तिवारी, पं. चिरागधर दीवान, पं. नरेशधर दीवान, पं. वैभवधर दीवान और नीतिन दीवान सहित अन्य उपस्थित थे।
पूजन से मिलता है विशेष पुण्य लाभ:
पंडित श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना से विशेष पुण्य लाभ मिलता है। मंदिर का जीर्णोद्धार वर्ष 1992 में किया गया था, जिसके पश्चात 1993 से प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी पर अखण्ड जलाभिषेक की परंपरा शुरू हुई। यह क्रम लगातार 34 वर्षों से जारी है। विशेष बात यह है कि मंदिर में होने वाला जलाभिषेक का जल लगभग 100 फीट भूमि में समाहित होता है, जिससे जल संरक्षण और संवर्धन का भी संदेश समाज को दिया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार गणेश जी का जलाभिषेक ताम्रपात्र से 108 या सहस्त्र छिद्रों से किया जाता है, जिससे सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
