Haryana

पलवल को साफ-स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ सड़कों पर उतरे उपायुक्त

कूड़ा फैलाने वालों के करेंगे चालान, रेहड़ी वाले अपने आस-पास रखें सफाई : उपायुक्त

पलवल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर में 11 सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया है, जिसे पलवल में सफल बनाने के लिए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ स्वयं सडक़ों पर उतर आये हैं। उपायुक्त ने बीती रात नगर का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कहीं भी गंदगी के ढेर नहीं लगने चाहिए,नालों की नियमित रूप से सफाई करवायें। यदि कोई गंदगी फैलाता हुआ पाया गया, तो उसका चालान किया जाएगा।

उपायुक्त ने पलवल को साफ-स्वच्छ एवं गंदगीमुक्त बनाने का संकल्प लिया है, जिसे साकार रूप देने के लिए वे खुद सड़कों पर उतरे हैं। बीती रात उपायुक्त ने एसडीएम पलवल ज्योति तथा जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा को साथ लेकर शहर का दौरा किया। इसकी शुरुआत उन्होंने आगरा चौक से की और पल्लन प्लाजा तक बारीकी से एक-एक चौक व क्षेत्र की पड़ताल की। उन्होंने सड़कों पर गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से सफाई करवायें।

उपायुक्त ने हसनपुर रोड पर नाले में गंदगी के ढेर व रूकावट को देखकर निराशा जताई। उन्होंने वहां रेहड़ी लगाने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी कि रेहड़ी के आसपास वे सफाई रखें, अन्यथा उनको रेहड़ी लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने जिला नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वे सभी रेहड़ी वालों व दुकानदारों को इस संदर्भ में नोटिस दें। यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करें, तो उसका चालान करें।

उपायुक्त डा. वशिष्ठ ने किठवाड़ी चौक, बस अड्डा आदि प्रमुख चौराहों व मुख्य सडक़ मार्ग को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 11 सप्ताह का विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है, जिसका आगाज खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया। सफाई अभियान का हिस्सा बनने के लिए स्वयंसेवक नगर परिषद कार्यालय उपायुक्त कार्यालय में संपर्क कर अपना नाम दर्ज करवायें। सभी विभागों को भी इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे भी सफाई की आदत बनायें। कहीं भी खुले में कूड़ा न डालें। दुकानदार व रेहड़ी वाले भी कूड़ा सडक़ों पर न डालें। सबके एकजुट प्रयासों से ही अभियान को सफलता मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top