Maharashtra

पालघर जिले में इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत, 9 घायल

मुंबई, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। स्थानीय नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य कर रही है। सभी घायलों को विरार और नालासोपारा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

पालघर के जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी विवेकानंद कदम ने बुधवार को बताया कि वसई के नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा बीती रात करीब 12.05 बजे पास की एक चॉल पर गिर गया। उन्होंने बताया कि वसई-विरार नगर निगम के कर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरु किया। इस घटना में इमारत के मलबे से बुधवार सुबह तक 11 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि नौ लोगों का इलाज जारी है।

इस घटना में मृतकों की पहचान 24 वर्षीय आरोही ओमकार जोविल और 1 वर्षीय उत्कर्षा जोविल के रुप में की गई। दोनों मलबे के नीचे बेहोश पाए गए और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कदम ने बताया कि हम आस-पास की इमारतों की भी जांच करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों से निवासियों को अस्थायी रूप से निकाला गया है।

——————————-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top