दक्षिण दिनाजपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्रिकेट सट्टेबाजी समेत कई अवैध धंधे में संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस ने गंगारामपुर फुटबॉल मैदान से सटे एक होटल में छापा मारकर होटल मालिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पिंटू घोष है।इस दिन, होटल मालिक को गंगारामपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी दीपांजन भट्टाचार्य और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप अधिकारी की मौजूदगी में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब न मिलने पर होटल की तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला है कि वह ऑनलाइन गेम और क्रिकेट सट्टे समेत कई अवैध धंधों में शामिल है।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस अधिकारी दीपांजन भट्टाचार्य ने बताया कि आरोपित पर ऑनलाइन गेम चलाने समेत कई आरोप हैं। इन्हीं आरोपों के आधार पर छापेमारी की गई। कई सामान बरामद किए गए। जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
