
सोनीपत, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सोनीपत जिले में एक फैक्ट्री में
जनरेटर की मरम्मत कर रहे मैकेनिक की बुधवार को मौत हो गई। जनरेटर की बेल्ट में गर्दन
फंसने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे।
शव को कब्जे में लेकर गोहाना नागरिक अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस सूत्राें के अनुसार, मृतक प्रभु दयाल
(75) गोहाना के मैन बाजार के रहने वाले थे। वह पानीपत रोड स्थित सरस्वती आइस फैक्ट्री
में जनरेटर के कंप्रेसर की खराबी ठीक करने पहुंचे थे। उनके बेटे अजीत ने उन्हें वाहन
से छोड़ने का आग्रह किया था, लेकिन प्रभु दयाल पैदल ही फैक्ट्री चले गए। फैक्ट्री में
काम के दौरान जब वह जनरेटर पर झुके तो अचानक बेल्ट में गर्दन फंस गई। हादसा इतनी तेजी
से हुआ कि वह खुद को बचा नहीं सके और वहीं गिर पड़े। फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने
तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण
किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल, गोहाना भेज दिया। अधिकारियों ने
फैक्ट्री मालिक और मजदूरों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक के बेटे अजीत ने बताया कि
उसके पिता प्रभु दयाल लंबे समय से मैकेनिक का कार्य कर रहे थे। वह तकनीकी कार्यों में
दक्ष थे और रोजाना मरम्मत का काम संभालते थे। अचानक हुई इस घटना से परिजनों और परिचितों
में शोक का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
