Jammu & Kashmir

बादल फटने से किश्तवाड़ में  10 घर बहे

किश्तवाड़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । किश्तवाड़ की वारवान घाटी के मार्गी इलाके में दो बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कम से कम 10 घर, 300 कनाल से ज़्यादा फसलें, मवेशी और एक पुल बह गया, सूत्रों ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी।

रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 60 घरों में पानी घुस गया है, जिससे प्रभावित परिवारों को पास की पहाड़ियों पर तिरपाल के तंबुओं के नीचे शरण लेनी पड़ रही है।

वारवान और मारवाह घाटियों में फ़ोन कनेक्टिविटी लगभग ठप होने के कारण, स्थानीय लोग तत्काल बचाव और राहत सहायता की मांग करते हुए संकट संदेश भेजने में कामयाब रहे।

यह सुदूर घाटी, जहाँ 50 गाँवों के लगभग 40,000 लोग रहते हैं, किश्तवाड़ ज़िला मुख्यालय से अभी भी कटा हुआ है। निवासी अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाने का आग्रह कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top