Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में आज भारी बारिश से राहत, हल्की बूंदाबांदी के आसार, कल से एक्टिव होगा नया सिस्टम

प्रतीकात्‍मक फोटो

– प्रदेश में अब तक औसत 35.6 इंच बारिश हो चुकी

भोपाल, 27 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ने के कारण बुधवार को प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि, 28 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होने के साथ दक्षिणी मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ऊपर से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। इस वजह से मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहा। बुधवार को ट्रफ प्रदेश से दूर रहेगी, जिससे तेज बारिश नहीं होगी, लेकिन 28 अगस्त से सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो सकता है। इससे पहले मंगलवार को रतलाम, मंदसौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। रतलाम में चौराहों पर पानी भर गया तो मंदसौर में शिवना नदी उफान पर आ गई। जबलपुर के बरगी डैम के 9 और नर्मदापुरम के तवा बांध के 3 गेट खुले रहे। रतलाम में करीब सवा इंच बारिश हुई। वहीं, नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, नौगांव, उमरिया में भी हल्की बारिश हुई। नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट दो-दो फीट की ऊंचाई तक खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। मंदसौर में शिवना नदी, नाहरगढ़ बिल्लोद पुलिया के ऊपर से बही।

बता दें कि बारिश के मामले में गुना सबसे आगे है। यहां 53.3 इंच पानी गिर चुका है। वहीं, मंडला में 52.8 इंच, अशोकनगर में 50.5 इंच, श्योपुर में 49.9 इंच और शिवपुरी में 49.7 इंच बारिश हुई है। वहीं, सबसे कम बारिश वाले 5 जिलों में सभी इंदौर संभाग के हैं। इंदौर सबसे आखिरी में है। यहां अब तक औसत 16.3 इंच बारिश हुई है। बुरहानपुर में 18.7 इंच, खरगोन में 19.8 इंच, खंडवा में 19 इंच और बड़वानी में 20 इंच से कम पानी गिरा है। बुधवार को भी इन जिलों में तेज बारिश होने के आसार कम ही है। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अगस्त को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अब तक औसत 35.6 इंच बारिश हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top