
भाेपाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी का त्याैहार आज (बुधवार) से शुरू हाे रहा है। अगले दस दिनाें तक देश भर में बप्पा की भक्ति की गूंज रहेगी। मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी का त्याैहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। राजधानी भोपाल में भी गणेश उत्सव की धूम मची है। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का आगमन शहर को भक्तिमय रंग में रंग रहा है। घर-घर और पंडालों में उत्साह का माहौल है, जहाँ ढोल-नगाड़ों की थाप और भक्ति भजनों की स्वरलहरियाँ गूँज रही हैं। शहर की 3000 से ज्यादा पंडालों में भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमाएँ विराजमान हो रही हैं। हर कोने में भक्तों का उत्साह और श्रद्धा चरम पर है। घरों से लेकर सजाए गए पंडालों तक, हर जगह मंगलमय माहौल है।
मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव ने गणेश चतुर्थी पर्व पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्हाेंने गजानन भगवान से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा गणानां त्वा गणपतिं हवामहे कविं कवीनामुपमश्रवस्तमम् । ज्येष्ठराजं ब्रह्मणां ब्रह्मणस्पत आ नः शृण्वन्नूतिभिः सीद सादनम् ॥ गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर में विराजमान प्रथम पूज्य श्री गणेश महाराज सभी का मंगल करें, सभी को सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
