WORLD

बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमत

बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों ने कल सियोल में रणनीतिक साझेदारी के अवसर तलाशे। फोटो - द डेली स्टार

ढाका (बांग्लादेश)/सियोल (दक्षिण कोरिया), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया ने अपने मौजूदा राजनीतिक और विकासात्मक संबंधों को और गहरा करने पर सहमति जताई है। साथ ही रणनीतिक साझेदारी के अवसर भी तलाशे हैं। बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों देशों ने यह सहमति कल सियोल में आयोजित विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के चौथे दौर के दौरान जताई।

बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार की खबर में आज यह जानकारी दी गई। द डेली स्टार के अनुसार, विदेश मंत्रालय के सचिव (द्विपक्षीय-पूर्व और पश्चिम) डॉ. नजरुल इस्लाम ने बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल और कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय के प्रथम उपमंत्री पार्क यूनजू ने किया।

दक्षिण कोरिया 1.3 बिलियन डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के साथ बांग्लादेश का पांचवां सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रदाता है। सैमसंग सहित 200 से अधिक कोरियाई कंपनियों की बांग्लादेश में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। दक्षिण कोरिया में लगभग 20,000 बांग्लादेशी नागरिक रहते हैं। इनमें से अधिकांश प्रवासी कामगार और उनके परिवार हैं।

प्रतिनिधियों ने राजनीतिक और आर्थिक सहयोग, व्यापार और निवेश, मानव संसाधन विकास, बुनियादी ढांचे के विकास, कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उत्पादन संयंत्रों के स्थानांतरण, ऊर्जा सहयोग, सुरक्षा और रोहिंग्याओं की स्थिति के साथ-साथ आपसी हित के अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा परिवर्तन, मत्स्य पालन, जैव प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, कृषि मशीनीकरण और समुद्री बंदरगाहों एवं शिपयार्डों के आधुनिकीकरण में सहयोग के नए अवसरों की पहचान की।

कोरियाई पक्ष ने ऋण और अनुदान दोनों के तहत बांग्लादेश की उच्च-गुणवत्ता वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का समर्थन किया। कोरियाई पक्ष ने रोहिंग्याओं की मेजबानी में बांग्लादेश की मानवीय भूमिका की सराहना की और निरंतर मानवीय सहायता के साथ-साथ म्यांमार में उनके शीघ्र प्रत्यावर्तन के लिए निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top