Uttar Pradesh

देशहित में जरूरी है एक देश एक चुनाव : भूपेंद्र सिंह

फोटो

सितंबर के प्रथम सप्ताह में युवा छात्रों का लखनऊ में होगा सम्मेलन

देवरिया, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के देवरिया क्लब में मंगलवार काे भारतीय जनता पार्टी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान को गति देने और इसको छात्रों-युवाओं के माध्यम से चलाने की बैठक कर विस्तृत योजना तैयार की ।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक देश एक चुनाव में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव देशहित में अति आवश्यक है । इससे चुनावों में होने वाले गैरजरूरी खर्चों को कम करने के साथ ही सरकारी संस्थाओं का कीमती समय भी बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश में छात्रों व युवाओं को एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के साथ जोड़ते हुए विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियानों की योजना बनाई गई है। प्रदेश के विश्विद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनिरिंग कॉलेजों सहित अन्य महावियालयों में एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में छात्रों युवाओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जनपद के सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लें । कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडे शाही, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह आजाद, राधेश्याम शुक्ला, उमंग सिंह, निशिकांत, सुधांशु मिश्रा, अंकुर राय, रोहित त्रिपाठी, शिवम निषाद, अमित सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top