
उज्जैन, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ,उज्जैन द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव-2025 को ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड द्वारा लांग स्टैंडिंग आईपी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। ईमैक्स की टीम भोपाल आकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह सम्मान प्रदान करेगी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विक्रमोत्सव को मिलने वाला यह दूसरा अवार्ड है। वाउ अवार्ड एशिया-2025 द्वारा एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी में गोल्ड अवॉर्ड मिल चुका है। गत वर्ष विक्रमोत्सव-2024 को एशिया का बिगेस्ट रिलीजियस अवार्ड मिला था। मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि विक्रमोत्सव-2025 का ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित होना मध्यप्रदेश और भारतीय संस्कृति के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा, यह इस बात का प्रमाण है कि उज्जैन की धरती पर आयोजित विक्रमोत्सव केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा, गौरव और मूल्यों को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का सेतु बन चुका है। उन्होंंने इस सम्मान को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनके समर्पण को समर्पित किया। कहाकि डॉ. यादव की सांस्कृतिक विरासत के प्रति लगाव और विकास के पथ पर आगे बढऩे के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति ही मध्य प्रदेश को गौरवान्वित कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
