
हरदा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के हरदा में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, एसडीएम संजीव नागू, एसडीएम शिवांगी बघेल, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम पचौला निवासी गोपाल ने शौचालय की राशि प्राप्त नहीं होने के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। ग्राम सिरकम्बा के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में बारिश के कारण प्लाट में पानी भरे रहने के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। ग्राम भुन्नास निवासी भुजराम ने कलेक्टर को आवेदन देकर दिव्यांगता पेंशन दिलाने की मांग की, जिस पर उन्होने उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को आवेदक की पात्रता अनुसार दिव्यांगता पेंशन दिलाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में हरदा निवासी प्रेमनारायण गुर्जर ने उसकी पत्नि बनिता का नाम समग्र आईडी में जोड़ने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर जैन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।
—————
(Udaipur Kiran) / Pramod Somani
